हिजबुल्लाह ने इजराइल के सीमावर्ती क्षेत्र पर की गोलीबारी, युद्धविराम के बाद उसका पहला हमला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 02:49 AM (IST)

यरुशलमः लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने पिछले हफ्ते संघर्ष विराम लागू होने के बाद सोमवार को इजराइल के कब्जे वाले एक विवादित सीमा क्षेत्र में गोलीबारी की। इसमें कहा गया कि यह इजराइल द्वारा बार-बार संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद एक चेतावनी थी। इजराइली नेताओं ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी। इसकी वजह से अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से युद्धविराम पर बनी सहमति खतरे में आ गई है। 

संघर्ष विराम ने लड़ाई में 60 दिनों की रोक का आह्वान किया, जिसका लक्ष्य हिजबुल्ला और इजराइल के बीच एक साल से अधिक समय से चले आ रहे युद्ध को समाप्त करना था। यह गाजा में विनाशकारी इजराइल-हमास युद्ध के कारण उत्पन्न व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष का हिस्सा था। अमेरिका और फ्रांस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई, जो युद्धविराम की शर्तों के पालन की निगरानी के लिए गठित आयोग का नेतृत्व कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News