यहां मरीज के शरीर पर आग लगाकर किया जाता है बीमारियों का इलाज

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 10:35 AM (IST)

पेइचिंग: अमूमन हम यही जानते हैं कि जब किसी इंसान को कोई भी बीमारी होती है तो वह उसका इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के पास जाता है। डॉक्टर उसे दवाइयां देता है। जरूरत पड़ती है तो आप्रेशन कर इलाज करता है लेकिन यह जान कर आप हैरान होंगे कि एक ऐसी भी जगह है जहां मरीज के शरीर पर आग लगाकर बीमारी का इलाज किया जाता है। यह अनूठा इलाज चीन में किया जाता है। इसे फायर थैरेपी कहते हैं। इस जगह पर पिछले 100 सालों से ज्यादा फायर थैरेपी से लोगों का इलाज किया जा रहा है।

 

झांग फेंगाओ आग की इस विधि से लोगों का इलाज करते हैं और उन्हें इसी काम के लिए जाना जाता है। अवसाद, तनाव, बांझपन और कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का यह अपनी इसी थैरेपी से इलाज करते हैं। झांग फेंगाओ इस अनोखे तरीके को पेइचिंग के एक छोटे से अपार्टमैंट में अपनाते हैं और वहीं पर लोगों का इलाज भी करते हैं। खबरों की मानें तो पहले वह जड़ी-बूटियों का लेप मरीज की पीठ पर लगाते हैं और उसके बाद उस पर तौलिया डाला जाता है। उसके बाद उस पर पानी और अल्कोहल डालकर मरीज के शरीर पर आग लगा दी जाती है। इस तरह से इस थैरेपी से लोगों का इलाज किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News