Helicopter Crash Video: बिजली की तार से टकराकर नदी पर क्रैश हुआ विमान, 2 की मौत, मची त्राहि-त्राहि
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 10:45 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। हवाई दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अमेरिका के मिसौरी राज्य में एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां एक हेलीकॉप्टर मिसिसिपी नदी के ऊपर से गुजर रही पावरलाइन से टकराकर क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार 2 लोगों की मौत हो गई है।
हवाई हादसा
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 7, 2025
मिसौरी के वेस्ट एल्टन के निकट मिसिसिपी नदी में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई। pic.twitter.com/fSo3U7GefR
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा गुरुवार को सेंट चार्ल्स काउंटी में हुआ। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर मिसिसिपी नदी पार करते समय पावरलाइन से टकरा गया जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर नदी पर मौजूद एक बजरे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि हेलीकॉप्टर में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि आग पर जल्दी काबू पा लिया गया था।
#Drone video of crashed US helicopter on barge on #MississippiRiver - Two people working on powerlines near the Mississippi River died Thursday when their helicopter hit the lines, crashed into a barge and sparked a fire that belched plumes of black smoke, officials said. https://t.co/T0QbyNahJG pic.twitter.com/YmvkZolFI6
— ShanghaiEye🚀official (@ShanghaiEye) August 7, 2025
जांच हुई शुरू
मृतकों की पहचान कर ली गई है। इस हादसे की जांच एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर ह्यूजेस 369डी मॉडल का था।