ईरान में  बारिश ने मचाई तबाही, 7 लोगों की मौत

Sunday, Oct 07, 2018 - 06:33 PM (IST)

तेहरानः ईरान के उत्तरी और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण मची तबाही से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तीन राज्यों माजानदारान, गिलान और गोलेस्तान में हुई जोरदार बारिश के कारण बाढ़ आने के कारण सड़कों, मकानों, पुलों और अन्य आधारभूत ढांंचे को काफी नुकसान हुआ है।

बाढ़ के पानी में कारें फंस गई और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली तथा गैस की आपूर्ति भी प्रभावित हुई।  बारिश शुक्र्र्रवार को हुई और यह पिछले 20 वर्षों में सबसे जोरदार बारिश मानी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ में वाहन फंस गए हैं और बिजली एवं गैस प्रवाह भी बाधित हुई है।

ईरान के बचाव और राहत संगठन ने घोषणा की कि बचाव कार्यकर्ताओं को बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा गया है ताकि लोगों को अपने घरों से बाढ़ का पानी निकालने में मदद मिल सके।      

Tanuja

Advertising