मालिक को आखिरी सलामी देने पहुंचा उसका सबसे खास दोस्‍त, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2016 - 01:39 PM (IST)

कैलिफोर्निया:इंसान का सबसे वफादार साथी कुत्ते को माना जाता है।एेसा ही एक मामला कैलिफोर्निया में सामने आया।कैलिफोर्निया के रहने वाले रेयान जेसन को एक दिन अचानक सिर में दर्द होने लगा जिसके चलते वो अस्पताल पहुंचा लेकिन जब उसे पता चला कि उसे वेंट्रिकुलर ब्रेन हैमरेज हुआ जो कभी ठीक नहीं हो सकता।ये बात सुन वह हैरान रह गए और इलाज के लिए उसे अस्पताल में ही एडमिट कर लिया गया।




फिर धीरे धीरे रेयान की हालत ज्यादा खराब होने लगी जिसके चलते डॉक्टर्स ने उसे जवाब दे दिया।रेयान के सभी परिजन उसे अस्‍पताल में आखिरी बार मिलने आए।जिसमें उसका वफादार साथी उसका सबसे खास दोस्‍त डॉगी मॉली भी शामिल था।रेयान के अस्पताल में एडमिट रहने के दौरान घर पर उनका प्यारा और वफादार कुत्ता मॉली बहुत परेशान था जिसके चलते उसे अस्पताल में रेयान से मिलवाने के लिए परमिशन लेनी पड़ी पहले तो अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी इजाजत नहीं दी जा रही थी लेकिन 30 नवंबर को जब डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तो रेयान के सभी परिजन-मित्र उन्हें गुडबाय बोलने पहुंचे।जिसमें उनके डॉगी को भी उनसे मिलने की इजाजत दे दी गई।

इस भावनात्‍मक क्षण्‍ा का वीडियो भी सामने आया है जिसे फेसबुक पर रेयान की बहन मिशेल ने पोस्‍ट किया और साथ लिखा कि 'हॉस्‍पिटल ने हमारे लिए बहुत प्‍यारी चीज की कि उन्‍होंने मेरे भाई के डॉगी को उसे 'गुडबॉय' करने के लिए अनुमति दी जो कि अब कभी घर नहीं लौट पाएगा। इस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देख लिया है और 80 हजार से ज्‍यादा बार शेयर किया जा चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News