हेट क्राइम के बावजूद भारतवंशियों ने कहा - हम यहीं रहेंगे

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 01:29 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा अपराध की बढ़ती घटनाओं के चलते भारतवंशी अमरीकियों ने चिंता जताई है। घृणा अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर अमरीकी-भारतीय एकजुट हो गए हैं। कई दौर की बैठक करने के बाद भारतीय-अमरीकियों ने ये संकल्प लिया- हम यहीं रहने वाले हैं।
 


साऊथ एशियन अमरीकंस लीडिंग टुगेदर(SAALT)की सुमन रंगनाथन ने शुक्रवार को टाऊन हॉल में चल रही बैठक के दौरान कहा, 'बंदूकधारी या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्या कहते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, यह हमारा देश है और हम यहां रहने के लिए हैं। हम अपने अधिकार और बराबरी की मांग जारी रखेंगे।'इस बैठक में जार्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर के अर्जुन सेठी, आशा फॉर वीमेन की डॉ. रेवती विक्रम, खुशडीसी के शबाब अहमद मिर्जा, वाशिंगटन पीस सेंटर के डी. राजा और कैपिटल एरिया एमिग्रांट्स राइट्स कोलिएशन की कैथी डोआन शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News