जन्मदिन पर केक के साथ फोटो खिंचवा रही थी बर्थडे Girl तभी अचानक से मुंह पर फट गया Hydrogen Balloon, देखें दिल दहलाने वाला Video!

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 02:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। वियतनाम के हनोई में एक बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान एक खतरनाक घटना घटी। इस घटना को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की अपने बर्थडे केक पर लगी मोमबत्तियां बुझा रही थी तभी अचानक एक विस्फोट हुआ और आग की लपटें लड़की के चेहरे को घेर लिया। यह घटना एक रेस्टोरेंट में हुई थी जिसे गुब्बारों से सजाया गया था।

 

PunjabKesari

 

घटना के अनुसार बर्थडे गर्ल ने सेलिब्रेशन के दौरान एक अतिरिक्त गुच्छा गुब्बारों का खरीदा था। जैसे ही वह केक और गुब्बारे लेकर मंच पर खड़ी थी एक गुब्बारा केक की जलती मोमबत्तियों से टकरा गया जिससे विस्फोट हो गया और आग लग गई। इसके बाद लड़की ने तुरंत केक और गुब्बारे फेंक दिए और अपना चेहरा ढककर भाग गई। वह तुरंत बाथरूम में गई और जलन कम करने के लिए पानी डालने लगी।

PunjabKesari

 

 

महिला ने इस घटना के बारे में बताया कि यह अनुभव बेहद दर्दनाक था। उसने कहा कि हादसे के बाद वह कई दिनों तक इस वीडियो को नहीं देख सकी क्योंकि वह डर रही थी कि उसके चेहरे पर इस तरह जलने के बाद उसका जीवन और करियर कैसा होगा। हालांकि डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसकी चोटें पहली और दूसरी डिग्री की जलन थीं और उसे आश्वासन दिया गया कि कोई स्थायी निशान नहीं होगा परंतु  उसकी त्वचा को पूरी तरह ठीक होने में कई महीने लग सकते हैं।

 

 

 

यह हादसा तब हुआ जब लड़की ने गुब्बारे खरीदे थे जिनमें से कुछ में हाइड्रोजन गैस भरी हुई थी जो अत्यधिक ज्वलनशील होती है। वहीं अन्य गुब्बारों में हीलियम गैस थी जिसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इस तरह के बर्थडे सेलिब्रेशन को खतरनाक बताया जबकि कई लोगों ने इस कॉम्बिनेशन को बेहद खतरनाक बताया।

वहीं यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि इस तरह के गुब्बारे और मोमबत्तियों का कॉम्बिनेशन सच में खतरनाक हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News