पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्ला-अब्दुल्ला को तालिबान ने नजरबंद किया, सुरक्षा भी हटाई
punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 06:46 PM (IST)

काबुल: रूस में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तालिबान ने सुरक्षा टीमों को हटाने के बाद अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, उच्च परिषद राष्ट्रीय सुलह प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला काबुल में नजरबंद किया है। सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों ने कहा कि तालिबान ने इन नेताओं की कारों को भी जब्त कर लिया है। सीएनएन के मुताबिक बुधवार को तालिबान ने श्री अब्दुल्ला के घर की तलाशी ली।
अफगान नेताओं की सुरक्षा को भी हटाया गया
तालिबान ने इन दोनों वरिष्ठ अफगान नेताओं की सुरक्षा को भी हटा दिया है। ऐसे में हामिद करजई और ब्दुल्ला अब्दुल्ला इस समय पूरी तरह से तालिबान की दया पर आश्रित हैं। सीएनएन के मुताबिक तालिबान ने बुधवार को अब्दुल्ला अब्दुल्ला के घर की तलाशी ली थी। बता दें कि, ये दोनों नेता तालिबान के साथ सरकार बनाने की बातचीत में भी शामिल थे। तालिबान ने अफगानिस्तान पर शासन करने वाली अपनी 12 सदस्यीय परिषद में करजई, अब्दुल्ला और तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर को शामिल किया था।
क्यों किए गए नजरबंद
फिलहाल अभी ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर तालिबान ने इन दोनों नेताओं को क्यों नजरबंद किया है। दोनों नेताओं की तालिबान के साथ काफी अच्छे रिश्ते थे। जब तालिबान ने काबुल पर कब्जा जमाया था, तो दोनों नेताओं ने इनके साथ समझौता करने की बात की थी। अब दोनों नेतओं पर तालिबान द्धारा की गई नजरबंदी पर कई तरह के सवाल निशान उठ रहे हैं।