इजरायली सेना ने गाजा में हमास प्रमुख मुहम्मद सिनवार को मार गिराया : नेतन्याहू

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 08:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी सेना ने हमास के गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार को एक हवाई हमले में मार गिराया है।

कब और कैसे हुआ हमला?

  • 14 मई को इजरायली सेना ने गाजा के खान यूनिस में एक बड़ा ड्रोन हमला किया था।
  • यह हमला एक अंडरग्राउंड कमांड सेंटर पर किया गया, जो यूरोपियन अस्पताल के नीचे मौजूद था।
  • शुरुआत में सिर्फ उसकी गंभीर रूप से घायल होने की खबर थी, लेकिन अब नेतन्याहू ने उसके मारे जाने की पुष्टि कर दी है।

कौन था मोहम्मद सिनवार?

  • मोहम्मद, हमास के पूर्व चीफ याह्या सिनवार का भाई था, जिसे अक्टूबर 2024 में मारा गया था।
  • उसे इजरायल ने 'द शैडो' नाम दिया हुआ था।
  • वह 1975 में गाजा के शरणार्थी कैंप में पैदा हुआ था और हमास में काफी ताकतवर नेता था।
  • याह्या की मौत के बाद वह हमास की गवर्निंग काउंसिल का अहम हिस्सा बन गया था।

क्यों था इतना अहम?

  • मोहम्मद सिनवार का गाजा में बहुत असर था।
  • हाल ही में बंधकों की अदला-बदली में भी उसकी बड़ी भूमिका मानी गई।
  • आलोचकों का कहना है कि उसने हमास को फिर से मजबूत करने की कोशिश की थी।

नेतन्याहू ने क्या कहा?

इजरायल की संसद में नेतन्याहू ने कहा, “हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है। इससे पहले हम इस्माइल हनीया, मोहम्मद देइफ और याह्या सिनवार को भी मार चुके हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News