हैती का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा करीब 3 महीने बाद फिर खुला, गिरोह हिंसा के कारण था बंद

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 11:50 PM (IST)

पोर्ट ऑ प्रिंसः हैती का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा करीब तीन महीने में पहली बार सोमवार को फिर खुला। गिरोह संबंधी अनवरत हिंसा के कारण प्रशासन को मार्च के शुरू में इसे बंद करना पड़ा था। 

हैती की राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस में स्थित टूसेंट-लूवरचर हवाई अड्डे को फिर से खोलने से दवाओं और अन्य बुनियादी वस्तुओं की गंभीर कमी को दूर करने में मदद मिलने की संभावना है। देश का मुख्य बंदरगाह अब भी बंद है। हालांकि, केवल घरेलू विमानन सेवा प्रदाता कंपनी सनराइज एयरवेज ही फिलहाल पोर्ट ऑ प्रिंस से विमानों का परिचालन कर रही है। अमेरिकी एयरलाइन मई के आखिर या जून के शुरू तक अपनी सेवाएं बहाल कर सकती हैं। 

सोमवार को इस हवाई अड्डे के खुलने से पहले हैती में चालू एकमात्र हवाई अड्डा उत्तर तटीय शहर कैप-हैतीन में स्थित एकमात्र हवाई अड्डा था। लेकिन देश छोड़कर जाने के इच्छुक लोगों के लिए यह पहुंच से दूर था क्योंकि पोर्ट ऑ प्रिंस से कैपी हैतीन जाने वाली सड़कों पर गिरोहों का नियंत्रण है जिन्होंने कारों और बसों पर गोलियां चलाई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News