पाकिस्तान में आतंक का साया: नकाबपोशों की गोलीबारी में 3 पुलिसकर्मियों की मौत!
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 06:46 PM (IST)

International Desk: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुछ हथियारबंद नकाबपोश लोगों ने पुलिस के गश्ती वाहन पर गोलीबारी की जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के सरीआब इलाके में घटी। इस हमले में एक पुलिस निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी मारे गए तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गश्त पर तैनात पुलिसकर्मी एक चाय की दुकान के पास अपनी वैन में बैठे थे, तभी उन पर हमला हुआ।
क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी खुदा बख्श ने कहा, ‘‘ दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ हथियारबंद नकाबपोश लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। '' एक दिन पहले ही नोश्की क्षेत्र में बंदूक हमले में सेना के फ्रंटियर कोर के एक सैनिक की मौत हो गई थी। अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षाकर्मियों पर गुरिल्ला शैली के हमले आम बात हो गई है। पाकिस्तान के बलूच विद्रोही समूह अक्सर इस तेल और खनिज समृद्ध प्रांत में सुरक्षाकर्मियों, सरकारी परियोजनाओं और 60 अरब अमेरिकी डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं को निशाना बनाकर हमले करते रहते हैं।