महिला ने 42000 फीट की ऊंचाई पर दिया बच्ची को जन्म, रो पड़ी क्रू मेंबर्स

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 11:08 AM (IST)

गीनिया: एक ओर जहां भारत में विमान यात्रा को लेकर जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ही कोई न कोई मुसीबत खड़ी कर रहे हैं तो वहीं गीनिया से इस्तांबुल जा रही टर्किश एयरलाइंस के यात्रियों को क्या पता था कि जब उनका विमान आसमान में 42 हजार फीट की ऊंचाई पर होगा तब एक घटना उनके लिए यादगार बन जाएगी। 


PunjabKesari


खुशी के मारे रो पड़े क्रू मेंबर्स 
बताया जा रहा है कि विमान पर बैठते ही नैफी नाम की महिला को लेबर पेन होने शुरू हो गए। हालत इतनी खराब हो गई महिला की डिलवरी कराने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। ऐसे में काम आई फ्लाइट की क्रू मेंबर जिन्हें इस तरह की एमरजेंसी के लिए ट्रैनिंग दी गई थी। दूसरे पैसेंजर्स और क्रेबिन क्रू की मदद से महिला ने फ्लाइट में ही बच्ची को जन्म दे दिया। बच्ची को देखकर केबिन क्रू मेंबर्स खुशी के मारे रो पड़े।
 

PunjabKesari
अस्पताल में हैं मां और बच्ची
 तुर्की एयरलाइंस ने बच्ची के साथ क्रू मेंबर्स की तस्वीर 7 अप्रैल को फेसबुक पर शेयर किया है और तभी से फोटो काफी वायरल हो रही है। अभी नैफी और उनकी बेटी बुर्किना के एक अस्पताल में हैं और दोनों की सेहत बिल्कुल ठीक बताई जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News