संसद में स्तनपान कराकर इतिहास बनाने वाली सीनेटर ने दिया इस्तीफा, जानें क्यों

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 12:04 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई संसद की कार्यवाही के दौरान अपनी बेटी को स्तनपान कराकर इतिहास रचने वाली सीनेटर लैरिसा वा‌र्ट्स को मंगलवार को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की दोहरी नागरिकता लेने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। 


जानकारी मुताबिक, कनाडा में जन्मी लैरिसा के माता-पिता ऑस्ट्रलियाई थे और उस वक्त वह कनाडा में काम कर रहे थे। लैरिसा अपने माता-पिता के साथ 11 माह की होने तक कनाडा में ही रही थीं। लैरिसा के मुताबिक, वह कनाडा की भी नागरिक हैं, यह जानकर उन्हें भी आश्चर्य हुआ था। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया का संविधान लोगों को दोहरी नागरिकता की इजाजत नहीं देता। 


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई संसद ने पिछले साल ही महिला सांसदों को चैंबर में स्तनपान कराने की अनुमति दी थी। इससे पहले वहां बच्चों को लाने पर पाबंदी थी। स्तनपान कराने वाली माताओं को एक प्रॉक्सी वोट दिया गया था। इस नियम को बदलवाने में वाटर्स ने प्रभावी भूमिका अदा की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News