ग्रीस में भूकंप के झटकों से ढह गई इमारतें, सड़कें क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 04:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः उत्तर पश्चिम ग्रीस में शनिवार तड़के 5.6 तीव्रता का भूकंप आने से परगा शहर में एक इमारत ढह गई। हालांकि, भूकंप में अभी तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है। परगा के मेयर निकोलस जहरियास ने बताया इस भूकंप में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जहरियास ने कहा कि कनालकी में कुछ पुराने मकान ढह गए। इन मकानों में आबादी नहीं थी।

 

 इस भूकंप से 2,500 नागरिक प्रभावित हुए हैं। नागरिकों में कुछ मकानों को काफी नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि भूस्खलन ने क्षेत्र की सड़कों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। ग्रीस की भूकंप योजना एवं सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख बताया कि हालात नियंत्रण में हैं और हम इसकी निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि ग्रीस कई बड़ी फॉल्ट लाइनों पर पड़ता है और वहां बराबर भूकंप आते रहते हैं।

 

भू-पटल की भौगोलिक प्लेटें जब दबाव या तनाव के कारण संतुलन की अवस्था में नहीं रहती और प्लेटों में खिंचाव अधिक बढ़ जाता है, तब शिलाएं दरकने या टूटने लगती हैं। एक ओर की शिलाएं दूसरी ओर की शिलाओं की अपेक्षा नीचे या ऊपर चली जाती हैं। इसे ही भ्रंश रेखाएं (फॉल्ट लाइंस) कहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News