ग्रीस में भीषण आग से 50 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 10:26 AM (IST)

एथेंसः  ग्रीस की राजधानी एथेंस के पास अटिका इलाके के जंगलों में लगी भीषण आग से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि यह पिछले एक दशक की सबसे भयावह आग है। रेड क्रॉस का कहना है कि समुद्री तट के क़रीब एक गांव से 26 शव बरामद किए गए हैं और  यही इलाका आग का केंद्र है। इससे पहले ग्रीस की सरकार ने 24 मौतों की पुष्टि की थी।राहत बचावकर्मी आग में फंसे लोगों को निकालने के लिए नाव और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
PunjabKesari
सैकड़ों दमकलों को आग पर काबू पाने के लिया लगाया गया है। आग का फैलाव इतना तेज है कि ग्रीस ने अंतर्राष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है। प्रधानमंत्री अलेक्सई ने पत्रकारों से कहा है कि आग को बुझाने के लिए जो भी संभव है  सरकार करेगी। ज़्यादातर पीड़ित उत्तर-पूर्वी एथेंस से 40 किलोमीटर दूर मटी गांव के हैं. ज़्यादातर लोग या तो अपने घरों में मरे या अपनी कारों में। यह गांव स्थानीय पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News