‘ग्लोबल वार्मिंग’ की भविष्यवाणी करने वाले जलवायु विज्ञान के पितामह का निधन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 04:56 PM (IST)

न्यूयॉर्कः ‘ग्लोबल वार्मिंग’ शब्द को प्रचलित करने वाले जलवायु विज्ञान के पितामह वालेस स्मिथ ब्रोकर का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कोलंबिया विश्वविद्यालय ने बताया कि प्रोफेसर और अनुसंधानकर्ता ब्रोकर न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल में उपचाराधीन थे । विश्वविद्यालय की ‘लामोंट-डोहर्ती अर्थ ओब्जर्वेट्री’ के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रोकर पिछले कुछ समय से बीमार थे।

ब्रोकर ने 1975 में अपने एक पत्र में ‘ग्लोबल वार्मिंग’ शब्द को इस्तेमाल किया था जिसमें उन्होंने सटीक भविष्यवाणी की थी कि वायुमंडल में कार्बनडाईऑक्साइड का स्तर बढऩे से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ेगी। जल एवं पोषक तत्वों का संचररण करने वाली समुद्री धाराओं की वैश्विक प्रणाली ‘महासागर कन्वेयर बेल्ट’ को पहचानने वाले वह पहले वैज्ञानिक थे।

ब्रोकर का जन्म 1931 में शिकागो में हुआ था और वह उपनगर ओक पार्क में पले-बढ़े। वह 1959 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से जुड़े थे। उन्हें विज्ञान जगत में ‘जलवायु विज्ञान के पितामह’ के रूप में जाना जाता था। एपी सिम्मी सिम्मी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News