ये क्या हो रहा...चीन की कुंवारी लड़कियां बिना शादी के हो रहीं प्रेग्नेंट? वजह जान हो जाओगे हैरान

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 10:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः समय के साथ सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। चीन में एक ऐसा ही नया और चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आया है, जिसमें महिलाएं शादी किए बिना नकली बेबी बंप के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट करा रही हैं। यह GEN-Z की एक अनोखी पहल है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

क्या है यह नया ट्रेंड? 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेंड मुख्य रूप से चीन की युवा लड़कियों के बीच लोकप्रिय है। ये लड़कियां न तो शादीशुदा हैं और न ही असली में प्रेग्नेंट। बल्कि, वे नकली बेबी बंप का इस्तेमाल कर फोटोशूट करवा रही हैं। इन फोटोशूट्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिससे लाखों लाइक्स और व्यूज मिल रहे हैं। 

महिलाओं का तर्क: '30 की उम्र में झुर्रियां नहीं चाहिए' 
इस ट्रेंड को फॉलो करने वाली लड़कियों का कहना है कि वे 26 की उम्र में नकली बेबी बंप के साथ फोटोशूट इसलिए करवा रही हैं, क्योंकि उनका मानना है कि 30 की उम्र में प्रेग्नेंसी के दौरान उनके चेहरे पर झुर्रियां आ सकती हैं। इस उम्र में उनकी त्वचा उतनी दमकदार नहीं होगी। ऐसे में वे 26 साल की उम्र में फोटोशूट कर भविष्य के लिए यादें संजो लेना चाहती हैं। 

सोशल मीडिया का प्रभाव 
इस अनोखे ट्रेंड के पीछे मुख्य कारण सोशल मीडिया पर बढ़ती प्रतिस्पर्धा है। लड़कियां चाहती हैं कि उनके फोटोशूट "परफेक्ट" और "ट्रेंडी" दिखें, जिससे वे इंटरनेट पर ज्यादा प्रसिद्धि पा सकें। वे भविष्य में इन तस्वीरों को पोस्ट कर लाइक्स और व्यूज बटोरना चाहती हैं। 

चीन में बुजुर्गों का रुख 
चीन के पारंपरिक बुजुर्ग इस ट्रेंड को देखकर हैरान हैं। उनका कहना है कि यह युवा पीढ़ी के लिए एक गलत दिशा में जाने का संकेत है। बुजुर्गों के अनुसार, यह ट्रेंड समाज में प्रेग्नेंसी और शादी जैसे गंभीर विषयों को तुच्छ बना रहा है। 

सोशल मीडिया पर बहस 
इस ट्रेंड के बारे में जानने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे "खतरनाक ट्रेंड" कह रहे हैं, जबकि अन्य इसे "क्रिएटिव एक्सप्रेशन" के रूप में देख रहे हैं। 

चीन के बदलते सामाजिक परिदृश्य का असर 
चीन में घटती जन्मदर और सामाजिक मानदंडों में बदलाव के चलते पारंपरिक परिवारिक मूल्यों पर असर पड़ रहा है। यह ट्रेंड उसी का हिस्सा है, जो यह दिखाता है कि नई पीढ़ी किस तरह जीवन और समाज को अलग दृष्टिकोण से देख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News