बोत्सवाना में 58 साल पुरानी सत्ता समाप्त, राष्ट्रपति ने चुनाव में हार की स्वीकार

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 03:34 PM (IST)

International Desk: बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोगवेत्सी मासीसी ने शुक्रवार को आम चुनाव में हार स्वीकार कर ली और इसके साथ ही 1966 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से सत्ता पर काबिज सत्तारूढ़ पार्टी का 58 साल पुराना शासन समाप्त हो गया। मासीसी ने अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले ही हार स्वीकार कर ली।

 

चुनाव के रुझानों के अनुसार उनकी ‘बोत्सवाना डेमोक्रेटिक पार्टी' संसदीय चुनावों में चौथे स्थान पर है। मुख्य विपक्षी दल ‘अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज' ने शुरुआती परिणामों में मजबूत बढ़त हासिल की, जिससे डुमा बोको दक्षिणी अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति बनने के लिए पसंदीदा उम्मीदवार बन गए हैं। मासीसी ने कहा कि उन्होंने बोको को फोन करके सूचित किया था कि वह हार स्वीकार कर रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News