गाजा में तबाही का नया रिकॉर्ड: मृतकों का आंकड़ा 62 हजार पार, हालात हुए और भयावह

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 07:38 PM (IST)

International Desk: गाजा में जारी इजराइल-हमास युद्ध में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि अब तक युद्ध में 62,004 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ही कम से कम 60 लोग मारे गए।

 

22 महीनों से जारी हमले
मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 156,230 लोग घायल हुए हैं। इजराइल के हमले लगभग 22 महीनों से लगातार जारी हैं, जिससे गाजा की स्थिति बेहद भयावह हो चुकी है।

 

सहायता पाने के दौरान भी मौतें
रिपोर्ट में बताया गया कि युद्ध के दौरान अब तक 1,965 लोग तब मारे गए, जब वे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मदद प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे या सहायता वितरण केंद्रों के पास मौजूद थे। सोमवार सुबह भी सहायता पाने की कोशिश में कम से कम सात फिलीस्तीनी मारे गए।

 

मृतकों की पहचान को लेकर सवाल
स्वास्थ्य मंत्रालय मृतकों में हमास के लड़ाके और आम नागरिकों के बीच अंतर नहीं करता। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र और स्वतंत्र विशेषज्ञ इन आंकड़ों को हताहतों की सबसे विश्वसनीय गणना मानते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News