बढ़ा गाजा विवाद, इस्राइल के विमानों ने 25 ठिकानों को बनाया निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 12:54 PM (IST)

यरूशलमः गाजा विवाद एक बार फिर से बढ़ गया है। फलस्तीन के क्षेत्र से रॉकेट हमले के जवाब में इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने आज सुबह गाजा पट्टी पर 25 ठिकानों को निशाना बनाया। सेना ने एक बयान में बताया कि गाजा से रात में इस्राइल की ओर रॉकेट समेत 30 प्रोजेक्टाइल दागे गए।  सीमा पर 30 मार्च को झड़पों और बड़े सामूहिक प्रदर्शनों के बाद गाजा में तनाव बढ़ गया था। इसमें कम से कम 132 फलस्तीनी मारे गए।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और अन्य अंतरराष्ट्रीय पक्षकारों ने चेतावनी दी है कि गाजा युद्ध की कगार पर है।  इस्राइली सेना ने कहा कि हमास के आतंकी संगठनों ने इस्राइल के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया , रॉकेट हमले किए। वह गाजा पट्टी और वहां रहने वालों को बदतर होती राह पर ले जा रहा है। वर्ष 2008 से इस्राइल और हमास के बीच तीन युद्ध हो चुके हैं।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News