इस देश में मिलेगी समलैंगिक विवाह को मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 11:43 AM (IST)

डबलिनः आयरलैंड के भारतवंशी और सार्वजनिक रूप से समलैंगिक होने की बात को स्वीकारने वाले प्रधानमंत्री लीओ वराडकर ने आज कहा उत्तरी आयरलैंड में समान लिंग विवाह को कानूनी रूप देना बस 'कुछ समय की बात' है।
PunjabKesari
उत्तरी आयरलैंड के अपने 2 दिवसीय दौरे के अंत में 38 वर्षीय वराडकर मेन प्राइड परेड के पहले मध्य बेलफास्ट में नार्दर्न व्हिग पब में गे प्राइड ब्रेकफास्ट में शामिल हुए।ब्रिटेन में उत्तरी आयरलैंड एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां पर समान लिंग विवाह पर अभी भी प्रतिबंध लागू है।

वराडकर ने कहा, 'मैं यहां किसी को व्यग्र करने के लिए नहीं हूं, लेकिन कानून के समक्ष सभी नागरिकों की समानता की खातिर, चाहे वे कहीं भी रहते हों, मैं यहां अपना और मेरी सरकार का समर्थन दिखाने के लिए हूं।' भारतीय मूल के डॉ. लियो वरडकर आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री है। 38 साल के वरडकर को वहां की सत्तारूढ़ पार्टी 'फाइन गोएल' ने अपना नेता चुना है। उनके परिवार के 60 सदस्य भारत में महाराष्ट्र में रहते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News