ईरान: कोयला खदान में गैस रिसाव से सात श्रमिकों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 03:46 PM (IST)

Tehran: उत्तरी ईरान की एक कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण वहां कार्यरत सात श्रमिकों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना' ने मंगलवार को प्रसारित खबर में बताया कि हादसे में मरने वाले श्रमिकों में से तीन अफगानिस्तान के थे। खबर के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार दोपहर राजधानी तेहरान से लगभग 270 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में दमघन शहर के पास हुई।
राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। खबर में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि खदान में सुरक्षा उपायों की अनदेखी की गई थी। ईरान में औद्योगिक दुर्घटनाओं में हर साल करीब 700 कर्मचारी मारे जाते हैं। पिछले सप्ताह ईरान के उत्तर-पश्चिम में एक लौह अयस्क खदान ढह जाने से वहां कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई थी। सितंबर में पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में विस्फोट होने से दर्जनों मजदूर मारे गए थे।