चीन में गैस पाइप विस्फोट में 12 लोगों की मौत व करीब138 घायल, कई इमारतें तबाह

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 02:43 PM (IST)

बीजिंग: मध्य चीन के हुबेई प्रांत में रविवार सुबह भीषण गैस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 138 लोग घायल हो गए । इनमें  37 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आधिकारिक मीडिया के अनुसार विस्फोट झांगवान जिले के शियान शहर में सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुआ। खबरों के मुताबिक जिले में एक बाजार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। सरकारी चैनल ‘सीजीटीएन-टीवी' ने खबर दी कि धमाके में कई इमारतें तबाह हो गईं और 11 लोगों की मौत हुई तथा 37 अन्य घायल हो गए।

PunjabKesari

हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के मुताबिक विस्फोट शियान के यान्हु बाजार में हुआ जहां कई लोग नाश्ता कर रहे थे या बाजार में सब्जी खरीद रहे थे। शहर के नगरपालिका कार्यालय ने घटना के बाद शुरू में कहा था कि कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘वीबो' पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो फुटेज में कई घर जमींदोज दिखे और बचाव कर्मी इन तबाह हुए घरों से बड़े पैमाने पर मलबा हटाते दिख रहे हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News