फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने दिया इस्तीफा, ये है वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 07:17 AM (IST)

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी। बोर्न ने कुछ विदेशियों को वापस स्वदेश भेजने के सिलसिले में सरकार की शक्तियां बढ़ाने संबंधी विवादास्पद आव्रजन कानून और अन्य कदमों पर हालिया राजनीतिक तनाव के बाद इस्तीफा दिया है। 
PunjabKesari
इस कानून को राष्ट्रपति मैक्रों का समर्थन हासिल है। मैक्रों के दूसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद मई 2022 में बोर्न को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। वह देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं।

एलिजाबेथ बोर्न के इस्तीफे पर क्या बोले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों?
राष्ट्रपति मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एलिजाबेथ बोर्न के साथ वाली एक तस्वीर साझा की है और उन्हें धन्यवाद कहा है। इमैनुएल मैक्रों ने लिखा, ''मैडम प्राइम मिनिस्टर, प्रिय एलिजाबेथ बोर्न, हमारे राष्ट्र की सेवा में आपका कार्य हर दिन अनुकरणीय रहा है। आपने साहस, प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प से हमारे प्रोजेक्ट को क्रियान्वित किया। पूरे दिल से धन्यवाद.'' अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी जगह अब किसे पीएम नियुक्त किया जाएगा। 
PunjabKesari
नई सरकार नियुक्त होने तक रोज के घरेलू मुद्दों को संभालेंगी एलिजाबेथ बोर्न
मैक्रों के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के बाद मई 2022 में एलिजाबेथ बोर्न को नियुक्त किया गया था। वह फ्रांस की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं। मैक्रों के कार्यालय के बयान में कहा गया है कि नई सरकार नियुक्त होने तक बोर्न दैनिक घरेलू मुद्दों को संभालना जारी रखेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News