फ्रैंच राष्ट्रपति की मीटिंग में कुत्ते ने डाली रुकावट, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 12:40 PM (IST)

पेरिस: कभी-कभी पालतू जानवर अजीब हरकतें करके अपने मालिकों को शर्मिंदा कर देते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों को भी अपने पालतू कुत्ते नीमो की वजह से उस वक्त शर्मिंदा होना पड़ा जब नीमो ने मीटिंग के बीच में ही सूसू कर दी। दरअसल मैक्रों सरकार के कुछ अधिकारियों के साथ प्रैस की मौजूदगी में मीटिंग कर रहे थे कि अचानक नीमो ने एलीसी पैलेस के फायरप्लेस में सूसू कर दी। नीमो की ये हरकत मीटिंग की रिकॉर्डिंग कर रहे फ्रेंच टीवी स्टेशन टीएफ-1 के कैमरे में कैद हो गई।
PunjabKesari
नीमो को फायरप्लेस में सूसू करता देख हर कोई हंसने लगा। यहां तक कि राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की भी हंसी छूट गई और वह अपना चेहरा हाथ से छिपाते हुए हंसने लगे।नीमो को सूसू करता देख मैक्रों ने कहा कि वह कुछ ऐसा कर रहा है जो उसने पहले कभी नहीं किया। मीटिंग में मौजूद एक मिनिस्टर ने मैक्रों से सवाल किया कि क्या नीमो अधिकतर ऐसा करता है तब उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘नहीं, आपने मेरे कुत्ते में आज बहुत ही असामान्य व्यवहार देखा है।’ नीमो की मीटिंग के बीच सूसू करने वाली वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।
PunjabKesari
2 वर्षीय लैब्राडोर-ग्रिफिन क्रॉस ब्रीड के काले रंग के नीमो को इससे पहले भी फ्रांस के राष्ट्रपति  मैक्रोंइमानुएल मैक्रों और उनकी पत्नी के साथ कई बार देखा जा चुका है। मैक्रों ने नीमो को अगस्त में एक रेस्क्यू सैंटर से गोद लिया था। नीमो किसी राष्ट्रपति का पहला कुत्ता नहीं है जिसने पब्लिक के सामने अजीब हरकत की हो। इससे पहले भी फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोजी के कुत्ते ने एलीसी पैलेस के महंगे फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News