ईरान ने परमाणु मिसाइल का किया परीक्षण, 4 बड़े देश निशाने पर

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 10:07 AM (IST)

तेहरान: ईरान ने इसराईल के बहाने जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन तथा अमेरिका पर निशाना साधा है। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि इसराईल द्वारा ‘नई रॉकेट-प्रणोदन प्रणाली' का परीक्षण सीधे ईरान के खिलाफ है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘इसराईल ने ईरान को लक्षित करने के लिए आज एक परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया। यूरोप के तीन देशों जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटने तथा अमेरिका ने कभी भी पश्चिम एशिया के परमाणु शस्त्रागार (इजरायल) को लेकर शिकायत नहीं की, लेकिन हमारी परम्परागत और रक्षात्मक कारर्वाइयां इनके लिए आपत्तिजनक हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News