सीरिया में हवाई हमले में चार ईरानी सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 12:51 AM (IST)

लंदन: सीरियाई वायु सेना के अड्डे पर हुए हवाई हमले में चार ईरानी सैनिकों की मौत हो गई।  ईरान की फार्स समाचार एजेंसी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। सीरिया और उसके प्रमुख सहयोगी ईरान तथा रूस ने इन हमलों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायल ने इन हवाई हमलों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन इजरायली अधिकारियों ने कहा कि होम्स के नजदीक टी-4 हवाई अड्डे का उपयोग ईरानी सेना करती है जिसका इजरायल कड़ा विरोध करता है और इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा।

यह हमला अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस चेतावनी के बाद हुआ है जिसमें उन्होंने सीरिया में हुए कथित रासायनिक हमले को लेकर ईरान और रूस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि ईरान की सबसे शक्तिशाली सेना रिवोल्यूशनरी गाड्र्स कई वर्षों से सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में लड़ाई लड़ रही है। इस लड़ाई में अब तक एक हजार से अधिक ईरानी सैनिक मारे गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News