मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति को जेल से निकालकर किया गया नजरबंद, जानें क्या हैं उनपर आरोप
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 10:05 PM (IST)

मालेः मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में मोहम्मद मुइज के निर्वाचित होने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को जेल से निकालकर घर में नजरबंद कर दिया गया है। पूर्व राष्ट्रपति यामीन अपने कार्यकाल (2013 से 2018 तक) के दौरान रिश्वतखोरी और धनशोधन के आरोपों के तहत जेल में बंद हैं।
मुइज पूर्व राष्ट्रपति यामीन की पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। जेल से घर में नजरबंद करने का ‘स्थानांतरण आदेश' निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ के अनुरोध पर दिया है। मुइज़ 17 नवंबर को शपथ लेंगे।
चुनाव आयोग ने शनिवार को हुए मतदान के औपचारिक परिणाम रविवार को जारी किए, जिसमें मुइज़ को 54.04 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सोलिह को 45.96 प्रतिशत वोट से संतोष करना पड़ा। चुनाव का पहला दौर सितंबर के पूर्वार्द्ध में सम्पन्न हुआ था, जिसमें आठ उम्मीदवारों में से किसी को भी 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल नहीं हुए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश