कातालूनिया के पूर्व राष्ट्रपति ने स्पेन से सरकार को बहाल किये जाने की मांग

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 11:26 AM (IST)

मैड्रिड : कातालूनिया के पूर्व राष्ट्रपति कार्लेस पुजदेमोन ने स्पेन की सरकार से उनकी‘वैध सरकार’को बहाल करने के संबंध में वार्ता शुरू किये जाने की मांग की है। कार्लेस ने ब्रुसेल्स से सोशल मीडिया माध्यम के जरिए शनिवार को कहा,‘‘स्पेन को 21 दिसंबर के चुनाव परिणामों को मान्यता देनी चाहिए और कातालूनिया की वैध सरकार के साथ राजनीतिक वार्ता शुरू करनी चाहिए।‘’ 

गत अक्टूबर में कातालूनिया की क्षेत्रीय संसद के स्वतंत्रता की घोषणा के पक्ष में वोट करने के बाद स्पेन के प्रधानमंत्री मार्यानो राहॉय ने कार्लेस पुजदेमोन और उनके मंत्रिमंडल को अपदस्थ कर दिया था।यहां पिछले सप्ताह हुए चुनाव में अलगाववादी समर्थक पार्टियों  को जीत मिली है। इनमें से कार्लेस पुजदेमोन के नेतृत्व वाली एक पार्टी भी शामिल हैं।  कार्लेस पुजदेमोन न्यायिक जांच से बचने के लिए बेल्जियम भाग गये हैं। पुजदेमोन और उनकी सरकार पर विद्रोह के आरोपों की जांच चल रही है। हालांकि उन्होंने स्पेन वापस लौटने की अपनी योजना के बारे में कल कुछ नहीं बताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News