ईस्टर आतंकी हमलाः श्रीलंका में पूर्व पुलिस प्रमुख और पूर्व रक्षा सचिव गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 05:34 AM (IST)

कोलंबोः ईस्टर पर हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में श्रीलंका के पूर्व रक्षा सचिव हेमासिरी फर्नांडो और निलंबित पुलिस प्रमुख पुजीत जयसुंदरा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। ये गिरफ्तारियां ऐसे समय हुईं हैं जब रविवार को अटार्नी जनरल ने अधिकारियों को फर्नांडो और जयसुंदरा पर आतंकी हमलों को रोकने में नाकाम रहने के मामले में आरोपित करने का निर्देश दिया था।
PunjabKesari
राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने भारत द्वारा साझा की गई खुफिया जानकारी पर कथित निष्क्रियता और 21 अप्रैल को श्रृंखलाबद्ध विस्फोट रोकने में नाकाम रहने पर जयसुंदरा और फर्नांडो को निलंबित किया था। भारत ने इस्लामी आतंकियों द्वारा हमले की आशंका जताई थी।
PunjabKesari
पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनासेकरा ने कहा कि जब पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया तो वे अलग अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे थे। जयसुंदरा को पुलिस अस्पताल से जबकि फर्नांडो को कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल से गिरफ्तार किया गया। दोनों को सीआईडी के सामने पेश होना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News