चीन में कोर्ट का सख्त फैसलाः रिश्वत के आरोपी कृषि मंत्री की सारी संपत्ति छीनी, मृत्युदंड की सज़ा सुनाई
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 05:23 PM (IST)

Bejing: चीन के पूर्व कृषि एवं ग्रामीण मामलों के मंत्री टैंग रेंजियन को रविवार को मृत्युदंड (दो साल की स्थगित सज़ा) सुनाई गई। उन पर 2007 से 2024 के बीच लगभग 268 मिलियन युआन (करीब 38 मिलियन डॉलर) की रिश्वत लेने का आरोप साबित हुआ। चांगचुन की इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने कहा कि टैंग ने अपने मंत्रालय और स्थानीय स्तर पर ऊंचे पदों का दुरुपयोग किया और व्यापारिक सौदे, प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट और नौकरी में समायोजन जैसे मामलों में मदद के बदले भारी रकम और उपहार लिए।
अदालत ने उनके सभी निजी संपत्ति जब्त कर ली और अवैध कमाई को राष्ट्रीय खजाने में जमा करने का आदेश दिया। टैंग ने अदालत में अपना अपराध कबूल किया और पछतावा जताया। हालाँकि अपराध बेहद गंभीर माना गया, लेकिन स्वीकारोक्ति, सहयोग और ग़लत कमाई लौटाने जैसे कारकों को देखते हुए अदालत ने उन्हें तुरंत फाँसी देने के बजाय दो साल की स्थगन अवधि दी है। यह मामला चीन की राष्ट्रपति शी जिनपिंग की उस कड़ी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का हिस्सा है, जिसमें 2012 से अब तक 10 लाख से अधिक अधिकारी सज़ा पा चुके हैं, जिनमें दर्जनों टॉप सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।