UN में ट्रंप ने पुतिन को कहा “कागजी शेर”, मिला मजेदार जवाब-अमेरिकी राष्ट्रपति तो सिर्फ...
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:37 PM (IST)

New York: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज्जुब भरे और आक्रामक बयानों ने रूस को भड़काया। ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को “कागजी शेर” कहा और दावा किया कि यूक्रेन यूरोपीय समर्थन से अपने खोए हुए क्षेत्रों को वापस हासिल कर सकता है। इस पर रूस ने पलटवार करते हुए ट्रंप राजनेता नहीं सिर्फ एक बिज़नेसमैन हैं और उनका उद्देश्य दुनिया को अमेरिकी तेल व गैस महंगी कीमत पर खरीदने के लिए मजबूर करना है।क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि “ट्रंप के बयान रूस-यूक्रेन युद्ध के मामले में पूरी तरह सही नहीं हैं।” “रूस यूरोपीय सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा है और उसकी कीमत पर कोई नीति नहीं बनाई जा सकती।” पेसकोव ने यह भी जोड़ा कि ट्रंप के रुख में बदलाव यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से न्यूयॉर्क में हुई मुलाकात के बाद आया।
ये भी पढ़ेंःअपने ही घर में अपनी तिहरी "बेज्जइती" पर भड़के ट्रंप- "UN कुछ तो शर्म करो", भाषण दौरान भी झेली शर्मिंदगी (Video)
ट्रंप का आक्रामक रुख
पुतिन को “कागजी शेर” कहकर उन्होंने उसके प्रभाव को कमतर दिखाने की कोशिश की।
कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन पर युद्ध बंद नहीं किया तो और कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
पुतिन और रूस आर्थिक संकट में हैं, और यूरोपीय समर्थन से यूक्रेन अपने सभी खोए हुए क्षेत्रों को वापस पा सकता है।
ये भी पढ़ेंः चीन ने ट्रंप के आरोप किए खारिजः दी चेतावनी-रूस के साथ व्यापार में अड़गा मत लगाना वर्ना...
ट्रंप ने भारत और चीन को चेतावनी दी कि रूसी तेल आयात पर निर्भरता कम करें। यूरोपीय देशों से आग्रह किया कि वे रूस से तेल और गैस खरीदना बंद करें। इस पर क्रेमलिन ने स्पष्ट किया कि रूस यूरोपीय सुरक्षा प्रणाली का अहम हिस्सा बना रहेगा, और अमेरिकी दबाव से दुनिया अपनी ऊर्जा नीति बदलने के लिए मजबूर नहीं हो सकती। यह बयानबाज़ी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान वैश्विक राजनीति में नई हलचल पैदा कर रही है।