सीरियाई हमले में पांच तुर्की सैनिकों की मौत, पांच घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 01:31 AM (IST)

अंकाराः तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सीरिया के इदलिब में सीरियाई तोपो से किए गए हमले में पांच तुर्की के सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने एक लिखित बयान में बताया कि रविवार को सीरियाई तोपो से किये गये हमले में हमारे पांच सैनिक मारे गए गए और पांच अन्य घायल हो गए थे।

सीमा की सुरक्षा के लिए घटना स्थल पर और सैनिकों को भेजा गया है ताकि मानव त्रासदी को रोका जा सके। मंत्रालय ने कहा कि तुर्की की सेना ने जवाबी कारर्वाई की है और निर्धारित लक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह स्थित पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाए गए है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि सीरियाई सरकार के तोपखाने ने ताफ्तानज़ शहर के पास तुर्की के सैन्य काफिले पर हमला किया। पिछले सप्ताह भी इदलिब में सीरियाई सैनिकों द्वारा किए गए हमले में तुर्की सेना के आठ जवान मारे गए थे। सोमवार को यह हमला उस समय हुआ जब तुर्की और रुस का प्रतिनिधिमंडल इदलिब में तनाव को समाप्त करने के लिए राजधानी अंकारा में बातचीत कर रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News