अमरीका के 50 शीर्ष नेताओं में 5 भारतवंशी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 02:48 PM (IST)

वाशिंगटन: Politico Magazine ने अपनी 50 सबसे उल्लेखनीय व्यक्तियों की सूची जारी की है जिन्होंने अमरीकी राजनीतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली के अलावा इस सूची में ट्रंप प्रशासन में शीर्ष स्वास्थ्य सेवा एजेंसी की प्रमुख सीमा वर्मा, वकील नील कत्याल, अर्थशास्त्री अर्पणा माथुर और वकील नियोमी राव का नाम भी शामिल है।  
PunjabKesariSeema Verma
मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार सूची में निक्की हेली को 22वां, सीमा को 26वां , अमरीकी उद्यम संस्थान में अर्थशास्त्री अर्पणा को 32वां, होगन लोवेल्स में साझेदार नील कत्याल को 40वां और सूचना एवं नियामक मामलों के कार्यालय के निदेशक नियोमी राव को 42वां स्थान प्राप्त है।
PunjabKesariAparna Mathur
इस सूची में व्हाइट हाऊस के पूर्व प्रमुख रणनीतिकार स्टीव बेनन शीर्ष और अमरीका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर आखिरी स्थान पर काबिज हैं।
PunjabKesariNeal Katyal
PunjabKesari
Neomi Rao


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News