12 हजार किमी. का सफर तय कर लंदन से चीन पहुंची 1st डायरेक्ट ट्रेन

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 04:59 PM (IST)

बीजिंग: चीन को ब्रिटेन से सीधे जोड़ने वाली मालगाड़ी ईस्ट विंड शनिवार को यिवू सिटी पहुंची। वेस्टर्न यूरोप से ट्रेड लिंक की दिशा में इसे चीन की एक अहम कामयाबी माना जा रहा है। ये मालगाड़ी 12 हजार किमी. का सफर तय कर चीन के यिवू शहर पहुंच गई है।


चीन के यिवू शहर को घरेलू इस्तेमाल की चीजों के उत्पादन के लिए जाना जाता है। बताया जा रहा है कि इस सेवा से ब्रिटेन और चीन के व्यापारिक संबंध बढ़ेंगे। पश्चिम यूरोप से संपर्क को मजबूती मिलेगी। ये विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रूट है। इस ट्रेन में व्हिस्की, बेबी मिल्क, फार्मास्यूटिकल्स और मशीनरी लोड की गई थी। ये ट्रेन लंदन से 10 अप्रैल को रवाना हुई थी। यह मालगाड़ी कजाखिस्तान, रूस, बेलारूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम, फ्रांस और जर्मनी से होकर गुजरी।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे इस साल के अंत तक चीन का दौरा करेंगी। ब्रिटेन के अधिकारियों के मुताबिक ब्रिटेन जल्द ही यूरोपीय यूनियन से बाहर होने वाला है। ऐसे में थेरेसा मे की सरकार चीन से अपने देश में अरबों डॉलर के निवेश की उम्मीद कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News