कोरोना वायरस से मॉरीशस में पहली मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 11:59 PM (IST)

पोर्ट लुईस: मॉरीशस में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया है। मॉरीशस के स्वास्थ्य मंत्री कैलेश जगतपॉल ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने जानकारी दी कि संक्रमण का शिकार व्यक्ति गत 21 फरवरी को बेल्जियम से मॉरीशस आया था। वह 14 मार्च को बुखार और कफ की शिकायत पर एक निजी क्लीनिक में गया था। बाद में उसे स्थानीय अस्पताल और फिर सोउलेक अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन 18 मार्च को अंतत: उसकी मौत हो गई। 

जगतपॉल ने बताया कि इससे पहले 17 मार्च को पीड़ित व्यक्ति का जांच परीक्षण में निगेटिव आया था। दूसरे दिन मेडिकल कर्मियों ने दुबारा जांच की थी , लेकिन उसके रिपोर्ट आने से पहले उसकी मौत हो गई। शनिवार को आई रिपोर्ट में उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। मॉरीशस में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 12 मामलों की पुष्टि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News