अमेरिका में फिर गोलीबारीः हमलावर ने स्कूल में बरसाईं गोलियां, 3 बच्चों समेत 7 की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 06:42 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने इस बार एक स्कूल में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं हैं। जानकारी के मुताबिक इस घटना में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में महिला हमलावर को ढेर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने सोमवार को टेनेसी के नैशविले में एक स्कूल में गोलियां बरसाईं। पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही कई लोग गोलियों की चपेट में आ गए।