G-20 देशों के अपने समकक्षों के लिए नाश्ते की मेजबानी करेंगी निर्मला सीतारमण
punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से इतर गुरुवार को यहां G-20 देशों के अपने समकक्षों के लिए नाश्ते की मेजबानी करेंगी। साल 1999 में स्थापित G-20 यूरोपीय संघ और विश्व की 19 प्रमुख अर्थव्यस्थाओं का एक समूह है। भारत इस साल दिसंबर से एक साल के लिए G-20 समूह की अध्यक्षता करेगा। वर्तमान में इंडोनेशिया G-20 का अध्यक्ष है।
अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने अन्य G-20 देशों के वित्त मंत्रियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्यालय में सीतारमण द्वारा आयोजित नाश्ता बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। सीतारमण का इरादा अगले साल भारत के अध्यक्ष बनने पर बैठक के जरिए कार्यों को गति देने की भूमिका तैयार करना और G-20 देशों के अपने सभी समकक्षों के साथ व्यक्तिगत संबंध स्थापित करना है।