एक और नेता ने छोड़ा इमरान खान का साथ, शिरीन मजारी के बाद अब फवाद चौधरी ने छोड़ी पार्टी
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 08:42 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को झटका देते हुए उनके करीबी सहयोगी और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी से इस्तीफा दे दिया। खान के समर्थकों द्वारा नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बाद से पीटीआई पाकिस्तान सरकार के दबाव का सामना कर रही है।
इससे एक दिन पहले पाकिस्तान की पूर्व मंत्री और इमरान खान की करीबी सहयोगी शिरीन मजारी ने पीटीआई छोड़ दी थी और समूचे पाकिस्तान में नौ मई को संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले खान के समर्थकों की कार्रवाई की निंदा की। चौधरी ने कहा, ‘‘मैने अपने पूर्व के बयान में नौ मई की घटनाओं की स्पष्ट रूप से निंदा की थी।
मैंने कुछ समय के लिए राजनीति से दूर होने का फैसला किया है, इसलिए मैंने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है और इमरान खान से अलग हो रहा हूं।'' चौधरी ने खान के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में कार्य किया था। वह पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता थे।