फेसबुक ने बनाई 'सीक्रेट पुलिस', यह इंडियन लेडी पकड़ेगी चोर

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फेसबुक ने कंपनी की जानकारियों को लीक करने वाले का पता लगाने के लिए 'सीक्रेट पुलिस' तैयार की है। मार्क जुकरबर्ग की ये खुफिया टीम उन लोगों को पकड़ेगी जो फेसबुक की जानकारी मीडिया में लीक करते हैं। इस टीम की चीफ भारतीय मूल की अमेरिकन सोनिया आहूजा होंगी। सोनिया की अगुवाई में ये स्पेशल टीम फेसबुक में काम करने वाले हर कर्मचारी पर खुफिया निगाह रखेगी। 
PunjabKesari
बता दें कि मार्क जकरबर्ग हर हफ्ते अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक बैठक करते हैं। जिसमें नए प्रोडक्ट और रणनितियों के बारे में जानकारियां सांझा की जाती हैं। बीते कई महीनों से इस मीटिंग की हर जानकारी मीडिया में लीक हो जा रही थी जिससे जकरबर्ग परेशान थे। उन्होंने अपने स्तर इस जानकारी को मीडिया में लीक करने वाले का पता लगाने की कोशिश की लेकिन जब वो फेल हो गए तो उन्होंने इसके लिए एक सीक्रेट पुलिस का गठन किया। वर्ष 2015 की ऐसी ही एक साप्ताहिक बैठक में जुकरबर्ग ने कहा था कि हम खबरें लीक करने वालों को पकड़ेंगे और उन्हें नौकरी से निकाल देंगे। उसके एक हफ्ते बाद उन्होंने बताया कि दोषी को पकड़ लिया गया है और उसे नौकरी से निकाल दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News