चीन की फैक्टरी में जोरदार धमाका, पांच लोग लापता (Video)

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 07:21 PM (IST)

International Desk: चीन में इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के पश्चिमी बाओतौ शहर में रविवार को एक इस्पात संयंत्र में रविवार को भीषण विस्फोट के बाद पांच लोग लापता हो गए और कई अन्य घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के इलाकों में “स्पष्ट कंपन” महसूस किया गया। शिन्हुआ के अनुसार विस्फोट के कारणों की जांच अभी जारी है।

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में फैक्टरी से आग की लपटें हवा में उठती हुई दिखाई दे रही थीं। शिन्हुआ के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पांच लोग लापता हैं और अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। उसने खबर दी कि कई घायलों को बचा लिया गया है, लेकिन उनकी संख्या अभी तक तय नहीं हो पायी है। स्वायत्त क्षेत्र और शहर से अग्निशमन बल भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News