दक्षिणपूर्वी चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 05:09 PM (IST)

बीजिंगः दक्षिणपूर्वी चीनी प्रांत जियांग्शी में शनिवार दोपहर को एक कैमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। राज्य प्रसारक CCTV के फुटेज में कियानताई न्यू मटेरियल कंपनी सुविधा में घना धुआं दिखाई दे रहा है। सरकारी मीडिया ने बताया कि अधिकारी संभावित हताहतों की सीमा निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों ने कहा कि उन्हें विस्फोट का झटका महसूस हुआ, लेकिन नुकसान संयंत्र से आगे नहीं बढ़ा। स्थानीय सरकार के समाचार विज्ञप्ति में रासायनिक प्रसंस्करण मशीनरी, पाइप और भंडारण कंटेनरों के परिसर से आग की लपटों और घने काले धुएं की तस्वीरें दिखाई गईं। इससे पहले पूर्वोत्तर चीन में एक रासायनिक संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी  व 12 लापता हो गए थे। राजधानी बीजिंग के पूर्व में लियाओनिंग प्रांत के पंजिन शहर के बाहरी इलाके में रविवार को हुए इस विस्फोट में 34 अन्य लोग घायल हो गए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News