ओली के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का समर्थन करने वाले CPN-UML के 11 सांसद निष्कासित

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 09:51 AM (IST)

 काठमांडू:  नेपाल में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-यूनिफाइड मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट (CPN-UML) ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली नीत सरकार गिराने की कोशिश में विपक्षी गठबंधन को समर्थन देने के लिए सोमवार को अपने 11 सांसदों को निष्कासित कर दिया। CPN-UMLकी स्थायी समिति ने सोमवार को यहां हुई एक बैठक के दौरान पूर्व प्रधानमंत्रियों माधव कुमार नेपाल तथा झालानाथ खनल समेत सांसदों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया।

 

ओली सरकार को गिराने के लिए विपक्षी दलों का साथ देने के आरोपी निष्कासित सांसद अब पार्टी के महासचिव भी नहीं रह जाएंगे। इन सांसदों को सोमवार सुबह तक स्पष्टीकरण देने का समय दिया गया था, जिसके पूरा होने के बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया। 'द हिमालियन टाइम्स' की खबर के अनुसार सांसदों ने पार्टी के खिलाफ जाने और विपक्षी गठबंधन को समर्थन देने के फैसले पर समिति को स्पष्टीकरण देने से इनकार कर दिया।

 

प्रधानमंत्री ओली द्वारा पेश किये गए निष्कासन प्रस्ताव को सत्तारूढ़ दल में टूट की आधिकारिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। ओली ने नेपाल-खनल धड़े के 12 और नेताओं को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर विपक्षी गठबंधन को समर्थन देने पर स्पष्टीकरण मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News