चीन में फिर पैर पसार रहा है कोरोना, आने वाले दिनों में करीब 60 प्रतिशत आबादी हो सकती है संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 07:24 AM (IST)

बीजिंगः चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के महाविस्फोट को देखते हुए देशभर के चिकित्सा संस्थान और स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमणों के कारण मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि से निपटने के लिए बुखार क्लीनिकों की क्षमता का विस्तार करने का प्रयास कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के अस्पतालों कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें जमीन पर लिटाना पड़ रहा है। 

वायरस विशेषज्ञों के अनुसार कोविड-19 से चीन की करीब 60 प्रतिशत आबादी और धरती की कुल 10 फीसदी आबादी अगले 90 दिनों में संक्रमित हो सकती है। ऐसा अनुमान है कि कोरोना संक्रमण से 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इसके अलावा 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि चीन ने पिछले सप्ताह कोरोना वायरस को लेकर लगाई गई पाबंदियां हटा ली थी, जिसके बाद वहां के अस्पतालों में बुखार से ग्रस्त लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वायरस पहले से ही देश में व्यापक रूप से फैल रहा था, क्योंकि लोग इस महामारी को रोकने के उपायों को नहीं अपना रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News