अलग होने पर ‘प्रगति’ होती है तो ब्रेक्सिट व्यापार वार्ता संभव : ईयू

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 05:20 PM (IST)

वालेटा: यूरोपीय संघ ने ब्रिटेन से मांग की है कि वह अपने अलग होने की योजना पर ‘‘पर्याप्त प्रगति’’ करे उसके बाद ही भविष्य में व्यापार वार्ता को लेकर कोई बातचीत शुरू हो सकती है। उसने आज अपनी ब्रेक्सिट वार्ता योजना भी सामने रखी।

यूरोपीय संघ(ईयू)के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क के मसौदा दिशानिर्देशों में कहा कि ब्रिटेन के मार्च 2019 में अलग होने के बाद संक्रमणकालीन समझौते के लिए 27 अन्य देश तैयार हैं लेकिन एेसे व्यवस्था ईयू के नियमों के तहत होनी चाहिए। 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को अपने खत के जरिए दो साल की अलग होने की प्रक्रिया को शुरू करते हुए इस पर बातचीत का आह्वान किया। बातचीत शुरू होने के साथ ही उन्होंने भविष्य के सौदों के लिए समानांतर व्यवस्था की बात कही। टस्क की रणनीति को अब 29 अप्रैल को होने वाले विशेष शिखर सम्मेलन से पहले यूरोपीय संघ के बाकी बचे 27 देशों को भेजा जाएगा जब वे इस पर सहमत होंगे तो मई में बातचीत शुरू हो सकती है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News