यूरोपीय संघ ने ईरान पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई

Monday, Apr 08, 2019 - 06:14 PM (IST)

 

ब्रसेल्सः यूरोपीय संघ (EU) ने मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में ईरान पर प्रतिबंध की अवधि 13 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी है। ईयू परिषद ने सोमवार को एक बयान में कहा कि परिषद ईरान में मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर मामले सामने आने के कारण उस पर लगाए गए प्रतिबंधों की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।

इन प्रतिबंधों के तहत 82 लोगों और एक कंपनी की यात्रा पर पाबंदी तथा उनकी परिसंपत्तियों को जब्त करना तथा ईरान को ऐसे उपकरणों का निर्यात बंद करना है जिनका इस्तेमाल वह आंतरिक नियंत्रण और दूरसंचार की निगरानी में करता है। बयान में कहा गया है कि ईरान के खिलाफ सबसे पहले 2011 में प्रतिबंध लगाए गए थे और वार्षिक तौर पर उसकी अवधि बढ़ाई जाती रही है।

Tanuja

Advertising