यूरोपीय संघ ने भी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ उठाई आवाज, कहा-यह ताकत का दुरुपयोग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 05:25 PM (IST)

ब्रसेल्सः यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक ने अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या  के खिलाफ आवाज उठाते हुए इसे ताकत का दुरुपयोग करार देते हुए कहा कि 27 देशों का समूह इस घटना से ‘‘हैरान एवं चकित’’ है। यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ अमेरिका के लोगों की तरह हम भी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से हैरान एवं चकित हैं।’’

 

फ्लॉयड को पिछले हफ्ते मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने जमीन पर गिरा दिया था और घुटनों से उसकी गर्दन को दबाए रखा था जिससे उसकी मौत हो गई। बोरेल ने कहा कि यकीनन कानून एवं व्यवस्था के अधिकारी अपनी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहे जितना की उन्हें जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में करना चाहिए था । उन्होंने कहा कि यह ताकत का दुरुपयोग है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। 

 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह ‘‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार का समर्थन करते हैं और साथ ही किसी भी प्रकार की हिंसा तथा नस्लवाद की निंदा करते हैं। हम तनाव कम करने की भी अपील करते हैं।’’ बोरेल ने कहा, ‘‘ हमें मुश्किल समय में महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने और राष्ट्र को बचाने की अमेरिकी लोगों की एकजुटता पर विश्वास है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सभी जिंदगियां मायने रखती हैं। अश्वेतों की जिंदगी भी उतनी ही...।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News