इथोपिया विमान हादसा: बोइंग ने 737 मैक्स विमानों की डिलिवरी पर लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 12:44 PM (IST)

वॉशिंगटन: विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले 737 मैक्स विमान की डिलिवरी को फिलहाल रोक दिया है। इथोपियाई एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स फ्रांस को मिलने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।  इस हादसे में विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद दुनिया भर के कई देशों ने अपनी घरेलू विमानन कंपनियों को 737 मैक्स विमानों का परिचालन बंद करने का आदेश दिया था। 

पांच महीने के भीतर दो बड़े हादसा
पांच महीने के भीतर यह दूसरा बोइंग 737 मैक्स विमान है, जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बोइंग के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा , Þ जब तक समाधान नहीं खोज लेते , तब तक के लिए हम 737 मैक्स विमान की आपूर्ति रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम विमान का उत्पादन जारी रखेंगे लेकिन फिलहाल हम अपनी क्षमताओं का आकलन कर रहे हैं। फ्रांस की हवाई सुरक्षा एजेंसी बीईए ने पुष्टि की कि उसे विमान का ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर मिल गया है। 

विमान दुर्घटनाग्रस्त में हुई थी 189 लोगों की मौत
बीईए के अधिकारी कॉकपिट वॉयस और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर्स से जानकारी निकालने की कोशिश करेंगे। यह दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इथोपियाई एयरलाइंस ने विमान के ब्लैक बॉक्स को फ्रांस को भेजा है क्योंकि उसके पास आंकड़ों के विश्लेषण के लिए उपकरण नहीं है। अमेरिकी एजेंसियों ने बुधवार को कहा कि इथोपियाई विमान हादसे और अक्टूबर में इंडोनेशिया में हुए विमान हादसे में समानताएं हैं। इंडोनेशिया के लायन एयरलाइंस का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था उसमें 189 लोगों की मौत हुई थी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News