नेताओं की गलत आदतों के कारण पाकिस्तान हुआ शर्मिंदा: इमरान खान

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 01:44 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पी.टी.आई.) के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान का कहना है कि अगर देश के नेता काले धन को विदेशों में जमा करने की प्रवृत्ति नहीं रखते तो सुरक्षा सहायता रोकने के अमरीका के फैसले से पाकिस्तानी जनता को आज इतनी शर्मनाक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। 

खान ने कल चकवाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश का आवाम नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ धोखेबाज हैं क्योंकि ऐसे ही नेता धन की अपनी हवस को पूरा करने के लिए काले धन को वैध बनाने में लिप्त रहे। एक समाचार पत्र ने रविवार को उनके हवाले से कहा, ‘‘अगर देश के नेता अमरीका से सहायता के तौर पर धनराशि नहीं मांगते तो पाकिस्तान को इस शर्मनाक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।’’ 

तीसरी शादी की रिपोर्ट से किया इंकार
वहीं इमरान ने रविवार को कहा कि उन्होंने एक महिला के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था जो आध्यात्मिक प्रशिक्षक है लेकिन उन्होंने इस रिपोर्ट से इंकार किया कि उन्होंने गुप्त रूप से उससे निकाह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News