एलन मस्क का खुलासा-आपराधिक संगठन  है "अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी" ! ट्रंप करेंगे बंद, कर्मचारियों को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 05:56 PM (IST)

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क का कहना है कि अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) बंद होने के कगार पर है। मस्क ने सोमवार को ‘एक्स' पर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के साथ USAID के बारे में विस्तार से बात की है। मस्क ने कहा, ‘‘उन्होंने (ट्रंप) सहमति जताई कि हमें इसे बंद कर देना चाहिए।'' मस्क ने यह भी कहा कि यह स्पष्ट हो गया कि इस एजेंसी की कार्यप्रणाली को ठीक नहीं किया जा सकता। USAID के नोटिस में कर्मचारियों को सोमवार को एजेंसी मुख्यालय न जाने का निर्देश दिया गया, इससे पहले एलन मस्क ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने USAID को बंद करने के लिए सहमति जताई है। 

ये भी पढ़ेंः-अपने ही टेरर जाल में फंसा पाकिस्तान, जनवरी 2025 में देश में तेजी से बढ़े आतंकवादी हमले
 

उन्होंने कहा, ‘‘इससे छुटकारा पाना होगा। हम इसे बंद कर रहे हैं।'' उनकी यह टिप्पणी प्रशासन द्वारा USAID के दो शीर्ष सुरक्षा प्रमुखों को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद आई। छुट्टी पर भेजे गए अधिकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्रों के बारे में गोपनीय सामग्री को मस्क की सरकारी निरीक्षण टीम को सौंपने से इनकार कर दिया था। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मस्क के सरकारी कार्यदक्षता विभाग, जिसे ‘डॉग' के नाम से जाना जाता है, के सदस्यों को अंततः शनिवार को सहायता एजेंसी की वर्गीकृत जानकारी तक पहुंच प्राप्त हो गई, जिसमें खुफिया रिपोर्ट भी शामिल हैं। मस्क की ‘डॉग' टीम के पास उस सूचना को हासिल करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा मंजूरी नहीं थी, इसलिए यूएसएआईडी के दो सुरक्षा अधिकारियों जॉन वूरहीस और ब्रायन मैकगिल ने कानूनी रूप से उस सूचना को मुहैया कराने से इनकार किया था।


 ये भी पढ़ेंः- 36 घंटों  में 200 बार भूकंप के झटकों से दहला यह देश ! स्कूल किए बंद व स्वीमिंग पूल खाली करवाए,  खास एडवाइजरी भी जारी
 

इस खबर के बारे में मस्क ने रविवार को ‘एक्स' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘USAID एक आपराधिक संगठन है। इसे खत्म करने का समय आ गया है।'' इसके बाद उन्होंने एजेंसी के बारे में ‘एक्स' पर कई पोस्ट किए। मस्क ने ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर ‘डॉग' का गठन किया था, जिसका घोषित लक्ष्य संघीय कर्मचारियों की छंटनी करना, कार्यक्रमों में कटौती करना और संघीय नियमों में बदलाव करना है। USAID संघीय सरकार और उसके कई कार्यक्रमों को लेकर ट्रंप प्रशासन द्वारा सबसे अधिक निशाना बनाई गईं संघीय एजेंसियों में से एक रही है। अमेरिका दुनिया में मानवीय सहायता देने वाला सबसे बड़ा देश है तथा यूएसएआईडी 100 से अधिक देशों में अरबों डॉलर की मानवीय, विकास और सुरक्षा सहायता प्रदान करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News